Home Uncategorized आप के छह सीटों पर उम्मीदवार घोषित, सिर्फ पश्चिमी दिल्ली सीट से...

आप के छह सीटों पर उम्मीदवार घोषित, सिर्फ पश्चिमी दिल्ली सीट से पार्टी को उम्मीदवार की तलाश

0

लोकसभा चुनाव की तैयारियों में आप, भाजपा और कांग्रेस से काफी आगे है। भाजपा-कांग्रेस में अभी जहां संभावित उम्मीदवार व संगठन को एकजुट करने की कोशिश हो रही है, वहीं आप ने छह सीटों पर उम्मीदवार घोषित करके प्रचार अभियान और तेज कर दिया है। आप ने लोकसभा प्रभारी आठ माह पहले तय कर दिए थे। अब उन्हीं में से छह को उसी लोकसभा सीट का प्रत्याशी बनाया गया है। सिर्फ पश्चिमी दिल्ली सीट से पार्टी को उम्मीदवार की तलाश है। पार्टी ने डोर टू डोर अभियान, जनसभाओं, सैर पर प्रचार अभियान के साथ बूथ कार्यकतार्ओं की टीम तैयार कर चुकी है। वहीं, पिछले लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करने वाली भाजपा इस बार चुनाव की तैयारियों में दूसरे नंबर पर है। पार्टी, ने अभी उम्मीदवार तो तय नहीं किए हैं, मगर खुद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह संगठन को मजबूत करने को लेकर कई बैठकें और सभाएं बूथ कार्यकतार्ओं के साथ कर चुके हैं। वह कार्यकर्ता संवाद जैसे कार्यक्रम का आयोजन भी कर रहे है। आप के लोकसभा सीट के उम्मीदवार है, पूर्वी दिल्ली- आतिशी, उत्तर पूर्वी दिल्ली- दिलीप पांडेय, चांदनी चौक- पंकज गुप्ता, नई दिल्ली- बृजेश गोयल, दक्षिणी दिल्ली- राघव चड्ढा, उत्तर पश्चिमी दिल्ली- गुग्नल सिह, पश्चिमी दिल्ली- नाम तय नहीं।