Home Uncategorized फिल्म नोटबुक का दूसरा सॉन्ग सलमान खान ने अपने आफिशियल ट्विटर अकाउंट...

फिल्म नोटबुक का दूसरा सॉन्ग सलमान खान ने अपने आफिशियल ट्विटर अकाउंट के जरिए किया रिलीज ।

0

बॉलीवुड: बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे जहीर इकबाल और प्रनूतन बहल की फिल्म नोटबुक का दूसरा सॉन्ग सलमान खान ने अपने आफिशियल ट्विटर अकाउंट के जरिए रिलीज कर दिया है। यह लव “Laila” सॉन्ग नाम से है और इसमें बिछड़े हुए दो प्यार करने वालों को दिखलाया गया है। इस वीडियो सॉन्ग को टी-सीरीज ने अपने आफिशियल यूट्यूब अकाउंट पर अपलोड किया है, जिसे 1 घंटे के भीतर करीब 1 लाख से ज्यादा बाद देखा जा चुका है। इस गाने को ध्वनि भानुशाली ने गाया हैए जबकि लिरिक्स अभेद्र उपाध्याय और विशाल मिश्रा ने लिखा है। जहीर इकबाल और प्रनूतन बहल की रोमांटिक जोड़ी बेहद शानदार दिखाई दे रही है। देखना होगा कि फिल्म बड़े पर्दे पर किस हद तक सफल साबित हो पाती है