Home Uncategorized भारत और आस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा...

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला धोनी के गृहनगर रांची में शुक्रवार को खेला जाएगा।

0

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला महेंद्र सिंह धोनी के गृहनगर रांची में शुक्रवार को खेला जाएगा। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान धोनी इस मैच में एक खास उपलब्धि अपने नाम कर सकते हैं। वे यदि अपने होमग्राउंड में 33 रन बनाने में सफल रहे तो इंटरनेशनल क्रिकेट में 17 हजार रन के आंकड़े तक पहुंच जाएगे। धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट में फिलहाल 16967 रन हैं, यह रन उन्होंने भारत और एशिया इलेवन का प्रतिनिधित्व करते हुए बनाए हैं। अपने होमग्राउंड पर धोनी यदि यह उपलब्धि हासिल करने में सफल रहे तो उनकी खुशी दोगुनी हो जाएगी। जिस शहर में उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू किया, वहीं यह उपलब्धि हासिल करना उनके लिए खास मौका साबित होगा।