Home Uncategorized शॉर्टर फॉर्मेट के क्रिकेट में रोहित शर्मा का जवाब नहीं।

शॉर्टर फॉर्मेट के क्रिकेट में रोहित शर्मा का जवाब नहीं।

0

कल के मैच के दौरान रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी 12 रन के अंतर से एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने से चूक गई। इन दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 160 रन जोड़े। यदि ये दोनों 12 रन और बना लेते तो टी-20 की सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड स्थापित कर लेते। यह रिकॉर्ड इस समय न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल और केन विलियमसन के नाम पर है। इन दोनों ने वर्ष 2016 में हेमिल्टन में पाकिस्तान के खिलाफ 171 रन की साझेदारी की थी। रोहित शर्मा ने आयरलैंड के खिलाफ पहले टी-20 में शिखर धवन के साथ पहले विकेट के लिए 160 रन जोड़े। शॉर्टर फॉर्मेट के क्रिकेट में रोहित शर्मा का जवाब नहीं। टीम इंडिया के इस ओपनर ने कल आयरलैंड के खिलाफ पहले टी-20 मैच में इस बात को एक बार फिर साबित किया। वनडे मैचों में तीन दोहरे शतक जमा चुके रोहित ने इस मैच में मात्र 45 गेंदों पर 97 रन की बेहतरीन पारी खेली जिसमें आठ चौके और पांच छक्के शामिल रहे यही नहीं, रोहित ने इस दौरान शिखर धवन के साथ पहले विकेट के लिए 160 रन की साझेदारी की। यह टी-20 क्रिकेट में पहले विकेट के लिए भारत की ओर से दूसरी सबसे बड़ी ओवरआल चौथी सबसे बड़ी साझेदारी है। मजे की बात यह है कि टी-20 इंटरनेशनल में अब तक पहले विकेट के लिए जो पांच सबसे बड़ी साझेदारियां हुई हैं उनमें से तीन में रोहित शर्मा का नाम शामिल है।