Home Uncategorized स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 की रिपोर्ट ने दिल्ली नगर निगम की कार्यप्रणाली पर...

स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 की रिपोर्ट ने दिल्ली नगर निगम की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए

0

स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 की रिपोर्ट ने दिल्ली नगर निगम की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। रिपोर्ट बताती है कि दिल्ली की तीनों ही नगर निगम पिछले साल के मुकाबले इस वर्ष और अधिक फिसड्डी हो गई है, यानी दिल्ली पिछले वर्षों के मुकाबले और अधिक गंदी हो गई है। ये हाल तब है जब केंद्र सरकार से दिल्ली नगर निगम को स्वच्छता के लिए ही हर साल सैकड़ों करोड़ रुपये का अतिरिक्त फंड दिया जाता है। इस वर्ष के स्वच्छता सर्वेक्षण में दिल्ली की रैंकिंग और गिर गई है। हजारों करोड़ रुपया का सालाना फंड, उसके अतिरिक्त सैकड़ों करोड़ रुपया की केंद्र सरकार की सफाई व्यवस्था को लेकर किए जाने वाली मदद, इसे दिल्ली नगर निगम कहां खर्च करता है इस बात का कोई जवाब नहीं है। बीते कई वर्षों में केंद्र सरकार दिल्ली नगर निगम को फंड के खर्च पर पारदर्शिता न रखने पर कई बार फटकार लगा चुका है। हाल ही में तो केंद्र सरकार के शहरी विकास मंत्रालय ने इस फंड को आगे खर्च करने पर तब तक रोक लगा दी थी जब तक दिल्ली नगर निगम पुराने खर्च का हिसाब नहीं पेश किया।