Home Uncategorized दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर आम...

दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी का 10 मार्च से अभियान शुरू

0

नई दिल्ली। दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी 10 मार्च से अभियान शुरू करने वाली है, और इसके मद्देनजर आप ने बुधवार को 3.38 मिनट लंबे अपने अभियान गीत को लांच किया। गीत में दिल्ली के निर्वाचित सरकार को पूर्ण शक्ति देने पर विभिन्न फायदों के बारे में बताया गया है। गीत को लांच करते हुए, आप नेता गोपाल राय ने कहा कि गीत लोगों की भावनाओं को परिलक्षित करता है और इसे अभियान के दौरान बजाया जाएगा। राय ने यहां पत्रकारों से कहा- आप दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने के लिए एक अभियान की शुरूआत कर रही है। हमने चार वर्षो में बहुत काम किए और अगर दिल्ली एक पूर्ण राज्य होता तो हम और काम कर सकते थे और हमें केंद्र से अपमान और पाबंदी नहीं झेलनी पड़ती। हमारी प्राथमिकता दिल्ली को राज्य का दर्जा दिलाने की है, ताकि कार्यो में तेजी लाई जा सके। हमें विश्वास है कि संसद हमें पूर्ण राज्य का दर्जा दे सकता है। हम चाहते हैं कि सभी सातों सांसद आप के हो, ताकि हम संसद में इस मांग को रख सकें। ट्विटर पर गीत को साझा करते हुए आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कहा- यह गीत दिल्ली के लोगों की आवाज है।