Home Uncategorized कप्तान कोहली ने यॉर्करमैन जसप्रीत बुमराह की तारीफ करते हए उन्हें टीम...

कप्तान कोहली ने यॉर्करमैन जसप्रीत बुमराह की तारीफ करते हए उन्हें टीम का चैम्पियन खिलाड़ी बताया।

0

टीम इंडिया ने आखिरी समय में आस्ट्रेलिया को नागपुर वनडे में हराने में कामयाबी हासिल की और एक बार फिर जसप्रीत बुमराह का दम दिखाई दिया। इस जीत के साथ पांच मैचों की वनडे सीरीज में बढ़त बना ली है। जबकि यह भारत की 500वीं वनडे जीत होने के अलावा मेहमान आस्ट्रेलिया के खिलाफ 133 मैचों में 49वीं जीत है। कप्तान कोहली ने यॉर्करमैन जसप्रीत बुमराह की तारीफ करते हए उन्हें टीम का चैम्पियन खिलाड़ी बताया है । मैच के बाद कोहली ने कहा विजय (शंकर) ने गेंद को स्टंप-टू-स्टंप रखा और यही फॉमूर्ला काम भी आया। जबकि बुमराह ने जिस तरह से एक ओवर में दो विकेट निकाले और मैच में हमारी वापसी कराई वह शानदार रहा। वह एक चैम्पियन है और उन्हें अपनी टीम में पाकर मैं बहुत खुश हूं। जसप्रीत बुमराह ने इस मैच में 10 ओवर में 29 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए। जबकि उन्होंने अपने 9वें और पारी के 46वें ओवर में नाथन कूल्टर नाइल और पैट कमिंस के विकेट निकालकर भारत को मैच में ला दिया था। यही वजह रही कि 251 रन का लक्ष्य लेकर उतरी आस्ट्रेलिया को 49.3 ओवर में 242 रन पर ढेर हो गई।