Home व्यापार पेटीएम यूजर्स के लिए सब्क्रिरप्शन-आधारित रिवार्ड्स और लॉयल्टी प्रोग्राम लॉन्च

पेटीएम यूजर्स के लिए सब्क्रिरप्शन-आधारित रिवार्ड्स और लॉयल्टी प्रोग्राम लॉन्च

0

मोबाइल वॉलेट पेटीएम यूजर्स के लिए सब्क्रिरप्शन-आधारित रिवार्ड्स और लॉयल्टी प्रोग्राम लॉन्च किया है। इसके जरिये कंपनी का लक्ष्य पेटीएम के इस्तेमाल को बढ़ावा देना है। नियमित पेटीएम कैशबैक आॅफर के अलावा कंपनी इसके जरिये अपने यूजरों को विशेष लाभ देगी। उसने कहा कि पहले वर्ष में 30 लाख सब्क्रिरप्शन का लक्ष्य रखा गया है। पेटीएम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक एबॉट ने कहा कि वीडियो और म्युजिक स्ट्रीमिंगएफूड और ट्रैवल, शॉपिंग और लाइफस्टाइल समेत कई सेवाओं में यूजर को रिवॉर्ड्स और विशेष लाभ देने के लक्ष्य से विशेष लॉयल्टी प्रोग्राम लॉन्च किया गया है।