Home Uncategorized अक्षय कुमार अपनी अगली फिल्म केसरी छह किलो की पगड़ी पहनकर सारागढ़ी...

अक्षय कुमार अपनी अगली फिल्म केसरी छह किलो की पगड़ी पहनकर सारागढ़ी का युद्ध लड़ते हुए नजर आएंगे।

0

बॉलीवुड डेस्क: अक्षय कुमार अपनी अगली फिल्म केसरी में हवलदार ईशर सिंह के किरदार में दिखाई देंगे। फिल्म की कहानी 1897 में हुए सारागढ़ी के युद्ध पर बेस्ड है। खास बात यह है कि अक्षय इसमें छह किलो की पगड़ी पहनकर सारागढ़ी का युद्ध लड़ते हुए नजर आएंगे। गौरतलब है कि अक्षय ने यह किरदार निभाने से पहले अपने बाल मुडंवा लिए थे ताकि उन्हें पगड़ी पहनने में कोई दिक्कत ना आए। इस खबर में हम आपको बता रहे हैं अक्षय की पगड़ी के बारे में कुछ खास बातें और साथ ही जानिए कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान कलाकारों को किन तकलीफों का सामना करना पड़ा। इस खास पगड़ी को कॉस्ट्यूम डिजाइनर शीतल शर्मा ने डिजाइन किया है। वो बताते हैं,यह पगड़ी 18 मीटर लंबे कपड़े से बनी है। यह काफी मजबूत है और युद्ध के दौरान ईशर सिंह के सर को प्रोटेक्ट करती है। इससे गोली भी आर-पार नहीं गुजर सकती। यह एक तरह से उनके लिए हेलमेट का काम करती है। पगड़ी बांधने में 1 घंटा 15 मिनिट लगता था।