Home Uncategorized मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवालों से अपील की है कि दिल्ली को...

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवालों से अपील की है कि दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के लिए वोट दे

0

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवालों से अपील की है कि इस लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री बनाने के लिए वोट मत दे। वोट दिल्ली को पूर्ण राज्य के दर्जे के लिए दें। अगर आप के सारे सांसद जीत गए तो साल के भीतर दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाकर रहेंगे। केजरीवाल मंगलवार को द्वारका में विकास कार्यों की शुरूआत करते वक्त बोल रहे थे। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोई कहता है कि राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना है तो कोई नरेंद्र मोदी की बात करता है। पिछले लोकसभा चुनाव में सभी लोगों ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए वोट किया था। अरविंद केजरीवाल ने इस मौके पर शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए गए कामों को गिनाया। वहीं, वादा किया कि सातों सीटें आप के खाते में आने पर वह दो साल के भीतर दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाएंगे। इसके बाद दिल्ली की सारी समस्याएं खत्म हो जाएंगी। दो लाख नौकरियां आएंगी। अगले दस सालों में दिल्ली के हर वोटर को घर मिलेगा। इतने विश्व विद्यालय व कॉलेज खोले जाएंगे जिससे 50 फीसदी अंक पाने वाले बच्चों को भी दाखिला मिल सकेगा।