Home Uncategorized खड़े ट्रक में शार्ट-सर्किट से आग लग गई आग।

खड़े ट्रक में शार्ट-सर्किट से आग लग गई आग।

0

मंडवाड़ा से निमरानी माल भरने के लिए जा रहे ट्रक में ठीकरी चौपाटी पर अचानक आग लग गई। जिसे बुझाने में एक घंटा लगा। चालक ने कूदकर जान बचाई। चालक ने बताया उसने चौराहे पर ट्रक खाना खाने के लिए रोका ही था कि अचानक आग लग गई। वहीं समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था, क्योंकि ये क्षेत्र नगर के व्यस्ततम क्षेत्रों में से है। चालक मोहन कुमावत ने बताया वह माल भरने के लिए ट्रक क्रमांक 09 एचजी 9837 से निमरानी माल भरने के लिए जा रहा था। ढाबे के सामने खाना खाने के लिए उतरा। इसी दौरान ट्रक में आग लग गई, जिसे आसपास से लोगों की मदद से बुझाया गया। ट्रक की केबिन पूरी तरह से जल गई। ट्रक खाली होने के कारण ज्यादा नुकसान नहीं हो सका। दुर्घटना होने के बाद ग्रामीणों ने बताया कि नगर में फायर फाइटर की व्यवस्था नहीं है। आग लगने की स्थिति में अन्य स्थानों से फायर फाइटर बुलाया पड़ता है।