Home Uncategorized ऋणमाफी से छूटे किसानों को एक और मौका आज, आवेदन पोर्टल 7...

ऋणमाफी से छूटे किसानों को एक और मौका आज, आवेदन पोर्टल 7 मार्च को दोपहर 12 बजे तक खुला रहेगा

0

रतलाम: यदि आप किसान हैं और जय किसान कर्ज माफी योजना से किसी वजह आवेदन नहीं कर पाए हैं तो आपके पास बुधवार को एक और मौका है। आप पंचायत में पहुंचकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इससे आपका नाम योजना में शामिल हो जाएगा और आपका दो लाख रुपए तक का कर्ज माफ हो सकता है। इसके पहले आखिरी तारीख के बाद सरकार ने पोर्टल बंद कर दिया था। इससे जो किसान किसी वजह से छूट गए वे आवेदन नहीं कर पा रहे थे। अब एक बार फिर पोर्टल खोल दिया है। 55 लाख किसान कर्जदार, 22 दिन में 19 लाख किसानों का 50 रु. से लेकर 3 लाख तक का कर्ज माफ। किसान कल्याण विभाग और कृषि विभाग के उपसंचालक जीएस मोहनिया ने बताया मंगलवार रात पोर्टल शुरू हो गया है। जो 7 मार्च को दोपहर 12 बजे तक खुला रहेगा। जो किसान किसी वजह से योजना में शामिल नहीं हो पाए थे। वे आवेदन करें ताकि उन्हें योजना का लाभ मिल सकें। किसान आज ही आवेदन करे तो अच्छा है ताकि योजना में उनका नाम शामिल हो सकें।