Home Uncategorized फैन ने प्रभास को जड़ दिया थप्पड़।

फैन ने प्रभास को जड़ दिया थप्पड़।

0

बॉलीवुड डेस्क: बाहुबली फेम एक्टर प्रभास का एक फैन मोमेंट वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है। वीडियो में एक फीमेल फैन प्रभास को थप्पड़ जड़ते हुए दिखाई दे रही है। हालांकि वो सिर्फ प्रभास को छूना चाहती थी, लेकिन एक्साइटमेंट ज्यादा होने के कारण फैन ने उन्हें हल्का थप्पड़ मार दिया। दरअसलए वायरल हो रहा वीडियो किसी एयरपोर्ट का है, जहां एक लड़का और लड़की प्रभास को आते हुए देखते हैं और बहुत एक्साइटेड हो जाते हैं। लड़की प्रभास से फोटो क्लिक करने के लिए कहती है। जिसके लिए प्रभास मान जाते हैं। फोटो क्लिक होने तक तो लड़की जैसे-तैसे अपनी जगह पर बनी रहती है। लेकिन इसके बाद लड़की उत्साह के कारण वहीं जंप करने लगती है। प्रभास की यह फैन अपने फेवरिट हीरो को छूने की कोशिश करती है, लेकिन गलती से हल्का थप्पड़ मार देती है। प्रभास ने नहीं किया रिएक्ट। इस सब के बाद लड़की का दोस्त भी फोटो क्लिक करवाने आता है। इस दौरान प्रभास अपना गाल सहलाते हुए नजर आ रहे हैं। प्रभास गाल सहलाते हुए बस हल्के से मुस्कुराते हुए दिखाई देते हैं।