Home Uncategorized इंग्लिश फुटबॉल लीग के क्लब मैनचेस्टर सिटी के मालिक सिटी फुटबॉल ग्रुप...

इंग्लिश फुटबॉल लीग के क्लब मैनचेस्टर सिटी के मालिक सिटी फुटबॉल ग्रुप सीएफजी इस साल के अंत तक किसी भारतीय फुटबॉल क्लब में निवेश करने की योजना बना रहे।

0

लंदन: इंग्लिश फुटबॉल लीग के क्लब मैनचेस्टर सिटी के मालिक सिटी फुटबॉल ग्रुप सीएफजी इस साल के अंत तक किसी भारतीय फुटबॉल क्लब में निवेश करने की योजना बना रहे हैं। एक खेल वेबसाइट से बातचीत के दौरान सीएफजी के मुख्य कार्यकारी फेरान सोरियानो ने यह जानकारी दी।
मैनचेस्टर सिटी के मालिक अबुधाबी के शाही परिवार के सदस्य शेख मंसूर हैं। मंसूर ने हाल ही में चीन के थर्ड डिवीजन के क्लब शिचुआन जियून्यू को खरीदा था। उनके अब न्यूयॉर्क सिटी, मेलबर्न सिटी, जापान के योकोहामा एफ मारिनोस, एटलेटिको टोर्क और गिरोना समेत सात क्लब हो गए हैं।