Home Uncategorized पाक कलाकारों पर लगे बैन के बाद अब इस गाने को सलमान...

पाक कलाकारों पर लगे बैन के बाद अब इस गाने को सलमान खान की आवाज में रिकॉर्ड किया जाएगा ।

0

बॉलीवुड डेस्क: प्रनूतन बहल और जहीर इकबाल की डेब्यू फिल्म नोटबुक के गाने “मैं तारे” के लिए सलमान खान ने आतिफ असलम को रिप्लेस कर दिया है। नोटबुक के मेकर्स ने इसकी अनाउंसमेंट की है। “मैं तारे” आतिफ असलम की आवाज में रिकॉर्ड किया जा चुका था। लेकिन अब इसे री-रिकॉर्ड किया जाएगा। भारत-पाकिस्तान के बीच हालिया हालातों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। आल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने भी इंडस्ट्री में पाकिस्तानी कलाकारों को पूरी तरह बैन कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मेकर्स काफी समय से इस गाने के लिए आतिफ असलम का रिप्लेसमेंट ढूंढ रहे थे। कई लोगों के नामों पर विचार करने के बाद भी मेकर्स को गाने के लिए परफेक्ट वॉइस नहीं मिली। इसके बाद मेकर्स ने गाना गाने के लिए सलमान खान को चुना। सलमान नोटबुक के प्रोड्यूसर भी हैं। और वे पहले भी फिल्म हीरो में “मैं हूं हीरो तेरा” सॉन्ग गा चुके हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार थोड़ा मनाने के बाद सलमान भी गाने को अपनी आवाज देने के लिए तैयार हो गए हैं। बताया जा रहा है कि सलमान अगले महीने दबंग टूर के लिए दुबई जाने से पहले इस गाने की रिकॉर्डिंग करेंगे। फिल्म 29 मार्च को रिलीज होगी।