Home Uncategorized मैच के दौरान रियाल के कप्तान सर्जियो रेमोस विवादों में घिर गए।

मैच के दौरान रियाल के कप्तान सर्जियो रेमोस विवादों में घिर गए।

0

खेल: बार्सिलोना ने चार दिन में दूसरी बार एल-क्लासिको जीत लिया। उसने रियाल मैड्रिड को उसके घरेलू मैदान पर लगातार दूसरी बार हराया। ला लिगा में बार्सिलोना ने यह मुकाबला 1-0 से अपने नाम किया। इस मैच के दौरान रियाल के कप्तान सर्जियो रेमोस विवादों में घिर गए। उन्होंने 42वें मिनट में मेसी के खिलाफ फाउल किया। रेमोस ने मेसी के चेहरे पर हाथ मारा, जिससे बार्सिलोना के कप्तान के मुंह से खून बहने लगा। इसके बाद मेसी और रेमोस ने गुस्से में एक-दूसरे के सिर में टक्कर मारी। बार्सिलोना ने रियाल को उसके होमग्राउंड पर 1-0 से हराया। बार्सिलोना 87 साल बाद रियाल मैड्रिड से आगे निकला। दोनों टीमों के बीच अब तक हुए कुल मुकाबलों में बार्सिलोना की यह 96वीं जीत, रियाल ने 95 जीते।