Home Uncategorized पुणे शहर के भीड़भाड़ वाले गणपति मंदिर के पीछे के एक पुराने...

पुणे शहर के भीड़भाड़ वाले गणपति मंदिर के पीछे के एक पुराने मकान में भीषण आग।

0

पुणे शहर के भीड़भाड़ वाले में स्थित मंडई गणपति मंदिर के पीछे के एक पुराने मकान में शुक्रवार सुबह 9 बजे भीषण आग लग गई। जानकारी मिलने के कुछ देर बाद पहुंची दमकल की 6 गाड़ियों ने तकरीबन एक घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया है। फिलहाल वाडे की कूलिंग का काम जारी है। इस घटना में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है। मंडई काफी भीड़वाली जगह है। मकान में लकड़ी ज्यादा होने के कारण आग ने कुछ ही देर में रौद्र रुप धारण कर लिया। वाडे से निकलने वाला धुंआ कई किलोमीटर दूर से देखा जा सकता था। भीड़ वाला इलाका होने के कारण दमकल विभाग को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। इलाके में एक दूसरे से सटे कई घर और दुकाने भी है। जिसकी वजह से काफी देर तक अफरातफरी का माहौल बना रहा। यह आग कैसे और किस वजह से लगीए इस बात का खुलासा अब तक नहीं हुआ है।