Home Uncategorized सोनू ने मां को समर्पित किए गाने।

सोनू ने मां को समर्पित किए गाने।

0

सोमवार को महाशिवरात्रि है। कई लोगों की महादेव में गहरी आस्था है। इसी आस्था और भक्ति को देखते हुए सिंगर सोनू निगम महाशविरात्रि के दिन दो गाने रिलीज करने जा रहे हैं। श्शिव शंकराश् और श्बम भोले बमश् ये वो दो गाने हैं जो सोनू 4 मार्च को रिलीज करने वाले हैं। दोनों गाने टाइम्स म्यूजिक की विशेष रिलीज हैं और सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं।
सोनू ने मां को समर्पित किए गाने। अपनी फेसबुक पोस्ट में सोनू ने इन भक्ति सॉन्ग्स के बारे में बताया। सोनू लिखते हैं। मैं महाशिवरात्रि के अवसर पर भगवान शिव की भक्ति से भरे दो गाने लेकर आ रहा हूं। ये गाने मेरे लिए बेहद खास है क्योंकि मेरी मां भगवान शिव की बहुत बड़ी भक्त थीं। इसलिए ये गाने मैं भगवान शिव के साथ.साथ अपनी मां को भी समर्पित कर रहा हूं।