Home Uncategorized हम अपने गानों का चेहरा होने के भी हकदार हैं- गायक अर्जुन

हम अपने गानों का चेहरा होने के भी हकदार हैं- गायक अर्जुन

0

नई दिल्ली । गायक अर्जुन कानूनगो का कहना है कि गायक व कलाकार पर्दे पर दिखने के हकदार हैं और उन्हें अपने गानों का चेहरा होना चाहिए। अर्जुन अपने म्यूजिक वीडियो जैसे बाकी बातें पीने के बाद और आया न तू आदि में नजर आ चुके हैं। गानों में गायकों के नजर आने के बारे में अर्जुन ने कहा, एक गायक व कलाकार के रूप में हम महसूस करने की कोशिश कर रहे हैं कि हम पर्दे पर दिखने का भी हक रखते हैं। हम अपने गानों का चेहरा होने के भी हकदार हैं। 28 वर्षीय गायक ने कहा कि भारत में लंबे अरसे से पाश्र्व गायन लोकप्रिय रहा है, लेकिन गायक-गायिकाओं को हमेशा बाद में लोकप्रियता मिली। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि अगर हम गाना गा रहे हैं तो फिर पर्दे पर क्यों नहीं नजर आ सकते यह निश्चित रूप से पाश्र्वगायन के लिए ज्यादा फायदेमंद है।