Home हेल्थ कल से होगा कोरोना वैक्सीन का परीक्षण, पहले चरण में 100 लोगों...

कल से होगा कोरोना वैक्सीन का परीक्षण, पहले चरण में 100 लोगों पर किया जाएगा ट्रायल

0

एम्स में शनिवार से कोरोना वायरस की वैक्सीन का परीक्षण शुरू कर दिया जाएगा। ट्रायल में शामिल होने वाले सभी वालंटियरों की सभी जांच रिपोर्ट शुक्रवार तक आ जाएगी। इसके बाद इन लोगों को परीक्षण के लिए अस्पताल बुला लिया जाएगा।

एम्स में कोविड वैक्सीन प्रोजेक्ट के प्रमुख शोधकर्ता प्रोफेसर डॉक्टर संजय राय ने कहा कि परीक्षण में शामिल होने के लिए जिन वालंटियरों ने आवेदन किया था उनके टेस्ट के परिणाम शुक्रवार तक आ जाएंगे। रिपोर्ट में जो लोग पूरी तरह स्वस्थ होंगे उन पर शनिवार से परीक्षण शुरू होगा। पहले चरण में 100 लोगों को शामिल किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि परीक्षण के लिए जरूरी है कि व्यक्ति पूरी तरह से ठीक हो। इसके लिए उसकी पूरी जांच की जाती है। इसमें कोरोना वायरस, एंटीबॉडी और अन्य सभी जांच शामिल हैं। जांच रिपोर्ट सही आने के बाद ही व्यक्ति को परीक्षण के लिए मान्य माना जाता है। वैक्सीन की डोज देने के दो से चार घंटे तक कोई दुष्प्रभाव नहीं मिलने पर उसे घर भेज दिया जाएगा।