Home विदेश एक्वामैन 2 फिल्म 16 दिसंबर 2022 को रिलीज होगी

एक्वामैन 2 फिल्म 16 दिसंबर 2022 को रिलीज होगी

0

लॉस एंजेलिस । अमेरिकी फिल्म निर्माता कंपनी वॉर्नर ब्रॉस ने एक्वामैन 2 की रिलीज की घोषणा कर दी है। यह फिल्म 16 दिसंबर 2022 को रिलीज होगी। श्वेरायटी डॉट कॉमश् के अनुसार वार्नर ब्रॉस ने इस महीने की शुरूआत में फिल्म की पटकथा के लिए डेविड लेसली जॉनसन मैकगोल्डरिक को साइन कर श्एक्वामैन 2 की दिशा में कदम बढ़ा दिया था। एक्वामैन 2 का निर्माण एक्वामैन के निर्देशक जेम्स वैन और पीटर सैफरन करेंगे। वहीं फिल्म एक्वामैन ने उत्तर अमेरिका में 33 करोड़ डॉलर और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 80.5 करोड़ डॉलर की कमाई की थी। चीन में फिल्म ने अकेले 30 करोड़ डॉलर कमाए थे।