Home व्यापार भारतीय रिजर्व बैंक आरबीआई के गवर्नर इस हफ्ते बैंक प्रमुखों से मुलाकात...

भारतीय रिजर्व बैंक आरबीआई के गवर्नर इस हफ्ते बैंक प्रमुखों से मुलाकात करेंगे

0

नई दिल्ली । भारतीय रिजर्व बैंक आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया है कि वो इस हफ्ते बैंक प्रमुखों से मुलाकात करेंगे। इस मुलाकात के दौरान आम लोगों कर्ज लेने वाले तक ब्याज दरों में हुई कटौती का फायदा पहुंचाने पर चर्चा होगी। केंद्रीय वित्त मंत्री की ओर से केंद्रीय बैंक के निदेशक मंडल को संबोधित करने के बाद दास ने बताया कि मौद्रिक नीति निर्णय का लाभ कर्जदाताओं तक पहुंचाना महत्वपूर्ण है। दास ने कहा केंद्रीय बैंक की ओर से ब्याज दरों में की गई कटौती का फायदा आम लोगों तक पहुंचाना अहम है। यह बात एमपीसी की बैठक के बाद भी कही गई थी। मैं सरकारी और प्राइवेट दोनों सेक्टर के बैंकों के सीईओ और एमडी से 21 फरवरी को मुलाकात करने जा रहा हूं। इस महीने की शुरूआत में ही रिजर्व बैंक ने अपनी बेंचमार्क दरों में 0.25 फीसद की कटौती कर दी थी, जिसके बाद रेपो रेट घटकर 6.25 फीसद पर आ गई है। हालांकि इसके बाद एसबीआई समेत सिर्फ मुट्ठी भर बैंकों ने ही अपनी दरों में कमी की हैए वह भी सिर्फ 0.05 फीसद। एमएसएमई पुनर्गठन योजना पर दास ने कहा कि आरबीआई ने हाल ही में 25 करोड़ रुपये तक के बकाया ऋण वाली इकाइयों के लिए एक पैकेज की घोषणा की है। उन्होंने कहा ये सभी मामले पुर्नगठन योजना के अंतर्गत आएंगे। अब गेंद बैंकों के पाले में है कि वो योग्य एमएसएमई के लोन को पुर्नगठित करें।