Home Uncategorized गावस्कर ने इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप के लिए दिनेश कार्तिक...

गावस्कर ने इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप के लिए दिनेश कार्तिक को थर्ड ओपनर के रूप में अपनी पसंद बताया

0

नई दिल्ली। पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप के लिए दिनेश कार्तिक को थर्ड ओपनर के रूप में अपनी पसंद बताया है। कार्तिक को आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है और उनकी बजाए रिषभ पंत को चुना गया है। विश्व कप की टीम को लेकर कई पूर्व खिलाड़ी अपनी-अपनी राय दे रहे हैं साथ ही कई खिलाड़ियों ने इसके लिए अपनी पसंदीदा टीम भी चुन रहे हैं। अब इसमें एक नाम पूर्व गावस्कर का भी जुड़ गया है। उन्होंने विश्व कप के लिए अपनी टीम का एलान तो किया ही साथ ही सबसे पहले आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को शामिल नहीं किए जाने पर सवाल भी उठा दिया है। गावस्कर के अलावा भी कई लोगों ने कार्तिक को टीम में शामिल नहीं किए जाने पर सवाल खड़े कर दिए हैं। गावस्कर ने कहा कि जब कार्तिक भारत की तरफ से टेस्ट मैच में ओपनिंग कर चुके हैं तो वे वनडे में ओपनिंग क्यों नहीं कर सकते। वैसे सिलेक्टर्स ने भारत की तरफ से शानदार प्रदर्शन के बाद केएल राहुल को थर्ड ओपनर के रूप में चुना है। विश्व कप के मद्देनजर सुनील गावस्कर ने अपनी टीम की जो घोषणा की है उसमें उन्होंने युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज रिषभ पंत को शामिल नहीं किया है। सुनील गावस्कर ने कहा कि वो अपनी विश्व कप टीम में रिषभ की जगह टीम में दूसरे विकेटकीपर के तौर पर दिनेश कार्तिक को ही चुनते। गावस्कर ने कहा कि मेरे दिमाग में उन भारतीय खिलाड़ियों के नाम हैं जो विश्व कप के लिए इंग्लैंड जाने वाली फ्लाइट में सवार होंगे। वैसे गावस्कर ने रिषभ को अपनी विश्व कप टीम में नहीं चुना लेकिन इस खिलाड़ी को आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका दिया गया है और एक संभावना है कि वो शायद विश्व कप के लिए इंग्लैंड जाएंगे।
विश्व कप के लिए सुनील गावस्कर की टीम शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, अंबाती रायडू, महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव। उन्होंने कहा कि उनके हिसाब से इन 13 खिलाड़ियों का विश्व कप में खेलना तय है। इनके अलावा विजय शंकर को मौका मिल सकता है। इसके अलावा एक तेज गेंदबाज के लिए खलील अहमद, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज में से किसी एक को चुना जा सकता है।