Home Uncategorized
0

अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की फिल्म बदला का फर्स्ट लुक जारी हुआ………..आठ मार्च को रिलीज होगी यह फिल्म
मुंबई । अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू स्टारर फिल्म बदला का फर्स्ट लुक जारी हुआ है। इस फिल्म का ट्रेलर कल आने वाला है और उसी के मद्देनजर दो पोस्टर जारी किए गए हैं। बता दें कि इस फिल्म को रिलीज होने में अब महीनाभर भी बाकि नहीं है। सुजॉय घोष के निर्देशन में बन रही फिल्म बदला को आठ मार्च को रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म को शाहरुख खान की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट अजूर एंटरटेनमेंट के साथ मिल कर प्रोड्यूस कर रही है। पिछले साल इसकी शूटिंग स्कॉटलैंड के ग्लासगो में शुरू हुई थी। अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू ने फिल्म पिंक में साथ काम किया था और लोगों ने इस फिल्म को बेहद पसंद किया। अवॉर्ड्स भी मिले। अब दोनों फिर साथ आ रहे हैं और मजे की बात है कि बदला लेने की इस कहानी को शुरू करने में दस साल लग गए। यह फिल्म एक क्राइम थ्रिलर होगी। इस फिल्म को सुनीर खेत्रपाल प्रोड्यूस करेंगे। सुजॉय घोष ने स्क्रिप्ट लिख रखी थी लेकिन उन्हें बदला नाम नहीं मिल रहा था क्योंकि ये टायटल किसी और निर्माता के पास था। फिल्म की कहानी में तीन प्रमुख पात्र तय हैं इनमे से दो अमिताभ और तापसी निभा रहें हैं । हालांकि सुजॉय की ओरिजनल च्वायस विद्या बालन थीं , तीसरे रोल के लिए नसीरुद्दीन शाह ने सहमति दी थी जो पहली बार अमिताभ बच्चन के साथ काम करने वाले थे। जानकारी के मुताबिक बदला दो इंसानों की कहानी है जो एक दूसरे से बदला लेने की कसम के साथ उम्र में बड़े होते जाते हैं लेकिन जब बदले का असली समय आता है तो उनके लिए बदला लेने की परिभाषा ही बदल जाती है । जानकारी के मुताबिक फिल्म की शूटिंग लंदन और स्कॉटलैंड में करीब एक महीने में पूरी हुई है। सुजॉय की अमिताभ बच्चन से काफी अच्छी बॉन्डिंग रही है और बिग बी ने उनकी फिल्म अलादीन में काम किया। बच्चन ने रिभु दासगुप्ता की जिस फिल्म तीन में काम किया था, सुजॉय उसके भी प्रोड्यूसर थे। बच्चन और तापसी इससे पहले शूजित सरकार की पिंक में काम कर चुके हैं। इस बीच खबर ये भी है कि बदला स्पेन की एक फिल्म द इन्विंसिबल गेस्ट की कहानी से मिलती जुलती होगी।