Home व्यापार जहां पेट्रोल सस्ता हुआ है वहीं डीजल के दामों में कोईं बदलाव...

जहां पेट्रोल सस्ता हुआ है वहीं डीजल के दामों में कोईं बदलाव नहीं

0

नई दिल्ली। देशभर में पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार राहत जारी है। शुक्रवार के बाद शनिवार को भी जहां पेट्रोल सस्ता हुआ है वहीं डीजल के दामों में भी कोईं बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में पेट्रोल आज 10 पैसे सस्ता हुआ है और इसके बाद राजधानी में पेट्रोल जहां 70.28 रुपए लीटर मिल रहा है वहीं डीजल 65.56 रुपए लीटर मिल रहा है। डीजल के दाम में शुक्रवार को कोईं बदलाव नहीं हुआ जबकि गुरुवार को इनमें 5 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज हुई थी। वहीं शुक्रवार को पेट्रोल 6 पैसे सस्ता हुआ था जबकि गुरुवार को इसके दामों में कोईं बदलाव नहीं हुआ। मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल 75.92 रुपए लीटर मिल रहा है वहीं डीजल 68.65 रुपए लीटर मिल रहा है। चेन्नई की बात करें तो यहां पेट्रोल 72.95 रुपए लीटर मिल रहा है जबकि डीजल 69.25 रुपए लीटर मिल रहा है। कोलकाता में पेट्रोल 72.39 रुपए लीटर मिल रहा है जबकि डीजल 67.34 रुपए लीटर बिक रहा है। इससे पहले गुरुवार को डीजल 5 पैसे महंगा हुआ था जबकि पेट्रोल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ। गुरुवार को दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 70.44 रुपये रहाए वहीं 1 लीटर डीजल 65.56 रुपए प्रति लीटर पर था। इसी तरह मुंबई में 1 लीटर पेट्रोल के नए दाम 76.08 रुपए प्रति लीटर थाए जबकि 1 लीटर डीजल 68.65 रुपए प्रति लीटर था। इसी तरह कोलकाता में 1 लीटर पेट्रोल अब 72.55 रुपये प्रति लीटर हो गया जबकि 1 लीटर डीजल का दाम 67.34 रुपये प्रति लीटर था। वहीं अगर हम चेन्नई की बात करें तो 1 लीटर पेट्रोल 73.13 रुपये में मिलेगा, जबकि 1 लीटर डीजल 69.26 रुपये प्रति लीटर था।