Home Uncategorized सानिया मिर्जा ने अपने जीवन पर आधारित फिल्म बनने का किया ऐलान

सानिया मिर्जा ने अपने जीवन पर आधारित फिल्म बनने का किया ऐलान

0

हैदराबाद- भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने शुक्रवार को ऐलान किया कि फिल्म मेकर रोनी स्क्रूवाला उनके जीवन पर आधारित फिल्म बनाएंगे। सानिया ने बताया कि उन्होंने इसके लिए कॉन्ट्रैक्ट पर भी साइन कर दिए हैं और इसपर काम भी शुरू हो चुका है। ग्रैंड स्लैम जीतने वालीं एकमात्र महिला खिलाड़ी सानिया ने कहा कि यह शानदार है। काफी समय से इस पर बातचीत जारी थी। मैंने कॉन्ट्रैक्ट भी साइन कर दिया है। बायोपिक शुरूआती स्टेज में है। सानिया ने कहा यह आपसी समझदारी से चल रहा है। मुझे लगता है कि यह मेरी कहानी है तो इसमें मेरा सुझाव अहम होगा। हम आज सिर्फ इसका ऐलान कर रहे हैं और इसके बाद निर्देशक, लेखक और अभिनेताओं के बार में फैसला होगा। अभी इसमें वक्त लगेगा। इससे पहले भी खिलाड़ियों पर बायोपिक फिल्में बन चुकी हैं। इनमें एम सी मेरीकोम, दंगल, भाग मिल्खा भाग और एम एस धोनी शामिल हैं।