Home व्यापार आरबीआई ने क्रेडिट पॉलिसी का ऐलान कर दिया……..शेयर मार्केट में दिनभर गिरावट

आरबीआई ने क्रेडिट पॉलिसी का ऐलान कर दिया……..शेयर मार्केट में दिनभर गिरावट

0

नई दिल्ली। आरबीआई ने गुरुवार को क्रेडिट पॉलिसी का ऐलान कर दिया। आरबीआई ने रेपो रेट घटाने का बड़ा फैसला लिया है, लेकिन यह बात शेयर मार्केट को राज नहीं आई। यह घोषणा होते ही शेयर मार्केट ने दिनभर की बढ़त गवां दी। खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स करीब 10 अंकों की गिरावट के साथ 36,973 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था, जबकि दिन में यह 37,097 के स्तर पर पहुंच गया था। वहीं निफ्टी भी मामूली गिरावट के साथ 11,064 के स्तर पर है। इससे पहले सुबह करीब 9 बजकर 25 मिनट पर सेंसेक्स 122 अंकों के उछाल के साथ 37,097 पर और निफ्टी 27 अंकों के उछाल के साथ 11,090 पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 50 में शुमार 50 शेयर्स में से 35 हरे और 15 लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। सेक्टोरियल इंडेक्स का हाल दिन के करीब साढ़े 9 बजे निफ्टी आॅटो 0.65 फीसद की तेजी, निफ्टी फाइनेंस सर्विस 0.13 फीसद की तेजी, निफ्टी एफएमसीजी 0.40 फीसद की तेजी, निफ्टी आईटी 0.40 फीसद की तेजी, निफ्टी मेटल 0.62 फीसद की गिरावट, निफ्टी फार्मा 0.94 फीसद की तेजी और निफ्टी रियालिटी 0.07 फीसद की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। दिन के 9 बजकर 16 मिनट पर सेंसेक्स 10 फीसद की तेजी के साथ 36,986 पर और निफ्टी 2 फीसद की गिरावट के साथ 11,060 पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 50 में शुमार 50 शेयर में से 365 हरे, 11 लाल और 3 बिना परिवर्तन के कारोबार कर रहे थे। इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी का मिडकैप 0.20 फीसद की तेजी के साथ और स्मॉलकैप 0.09 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था। बुधवार के कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 358 अंकों की तेजी के साथ 36,975 पर और निफ्टी 128 अंकों के उछाल के साथ 11,062 पर कारोबार कर बंद हुआ था। वैश्विक बाजारों का हाल गुरुवार के कारोबार में जापान के निक्केई को छोड़कर सभी एशियाई बाजारों ने अच्छी शुरूआत की है। दिन के 9 बजे जापान का निक्केई 0.66 फीसद की गिरावट के साथ 20736 पर, चीन का शांघाई 1.30 फीसद की गिरावट के साथ 2618 पर, चीन का हैंगसेंग 0.21 फीसद की तेजी के साथ 27990 पर और ताइवान का कॉस्पी 0.33 फीसद की तेजी के साथ 2210 पर कारोबार कर रहा है। वहीं अगर अमेरिका के बाजार की बात करें तो बीते दिन डाओ जोंस 0.08 फीसद की गिरावट के साथ 25390 पर, स्टैंडर्ड एंड पुअर्स 0.22 फीसद की गिरावट के साथ 2731 पर और नैस्डैक 0.36 फीसद की गिरावट के साथ 7375 पर कारोबार कर बंद हुआ था।