Home Uncategorized प्रगति महाविद्यालय में वार्षिक खेलकूद उत्सव सपंन्न

प्रगति महाविद्यालय में वार्षिक खेलकूद उत्सव सपंन्न

0

रायपुर। प्रगति महाविद्यालय में दो दिवसीय क्रीड़ोत्सव का आयोजन हुआ। क्रीड़ोत्सव में बैंडमिन्टन, टेबल टेनिस, कैरम और शंतरज प्रतियोगिता आयोजित की गई। वार्षिक क्रीड़ोत्सव में बैंडमिंटन प्रतियोगिता पुरूष वर्ग सिंगल में हर्ष येदुलकर बीएजेएमसी प्रथम वर्ष विजेता रहे तथा आयुष शर्मा बीएजेएमसी द्वितीय वर्ष उप-विजेता रहे। बैंडमिन्टन प्रतियोगिता पुरूष वर्ग के डबलस में हर्ष येदुलकर बीएजेएमसी प्रथम वर्ष तथा एकांश कोचर बीबीए तृतीय वर्ष विजेता रहे तथा आयुष शर्मा बीएजेएमसी तीृतीय वर्ष तथा बी. अनुज कुमार बीसीए द्वितीय वर्ष उप-विजेता रहे। बैंडमिन्टन प्रतियोगिता महिला वर्ग सिंगल में पायल धार्मिक बीएससी प्रथम विजेता तथा त्रिवेणी बीसीएस द्वितीय उप-विजेता रही। शतंरज प्रतियोगिता के अंतर्गत पुरूष वर्ग में सिद्वार्थ कुमार साहू बीबीए प्रथम वर्ष विजेता तथा प्रवीण कुमार बीएससी प्रथम वर्ष उप-विजेता रहे। शतंरज प्रतियोगिता के अंतर्गत महिला वर्ग में पायल धार्मिक बीएससी प्रथम विजेता तथा शीतल शिलंके बीकाम प्रथम वर्ष उप-विजेता रही।