Home Uncategorized तेलगु टीवी एक्ट्रेस नागा झांसी ने की आत्महत्या………ब्रेकअप के बाद काफी परेशान...

तेलगु टीवी एक्ट्रेस नागा झांसी ने की आत्महत्या………ब्रेकअप के बाद काफी परेशान थी

0

टीवी । तेलगु टीवी एक्ट्रेस नागा झांसी 21 ने बुधवार को अपने घर में पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। वह हैदराबाद की श्रीनगर कॉलोनी में रहती थीं। बताया जा रहा है कि प्यार में धोखा मिलने के कारण नागा ने यह आत्मघाती कदम उठाया। नागा स्टार मां टीवी चैनल पर आने वाले पवित्र बंधन सहित कई अन्य टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी हैं। भाई था घर से बाहरघर पर नागा के साथ केवल उनके भाई दुर्गा प्रसाद रहते थे। लेकिन जिस वक्त यह घटना हुई उस समय वह कहीं बाहर गए हुए थे। थोड़ी देर बाद जब दुर्गा प्रसाद घर आए तो दरवाजा अंदर से बंद था। काफी देर तक खटखटाने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो घबराहट में उन्होंने पड़ोसियों को बुलाया। इसके बाद सबने मिलकर दरवाजा तोड़ा और अंदर जाकर देखा तो नागा पंखे से लटक रही थीं। घटना की जानकारी पुंजागुट्टा पुलिस को दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने उनका मोबाइल जब्त कर कॉल और चैट डेटा खंगाल रही है। नागा के करीबियों का कहना है कि पिछले 6 महीने से उनका अपने रिश्तेदार सूर्या के साथ अफेयर चल रहा था। नागा उससे शादी करना चाहती थी लेकिन उसने इनकार कर दिया था, जिसके बाद उनका ब्रेकअप हो गया। इससे नागा काफी परेशान थी और शायद इसी वजह से उन्होंने आत्महत्या की। वहीं, दुर्गा प्रसाद ने पुलिस को बताया कि बहन के अफेयर के बारे में घर वालों को कोई जानकारी नहीं थी लेकिन पिछले कई दिनों से वह तनाव में थी और शूटिंग पर भी नहीं जा रही थीं।