Home Uncategorized आलिया भट्ट ने सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ काम करने से किया इंकार

आलिया भट्ट ने सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ काम करने से किया इंकार

0

नई दिल्ली । हाल ही में कॉफी विद करण में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने ये बयान दिया था कि ब्रेकअप के बाद उनके और आलिया भट्ट के रिश्ते सामान्य है और अगर कभी जरूरत पड़ी तो दोनों साथ काम कर सकते हैं। लेकिन लगता है कि आलिया सिद्धार्थ की इस बात से इत्तेफाक नहीं रखतीं। तभी तो उन्होंने सिड के साथ काम करने से इंकार कर दिया है। वो भी अपने मेंटर करण जौहर को जिन्होंने उन्हें बॉलीवुड में लॉन्च किया था। जी हां एक रिपोर्ट के मुताबिक करण जौहर की नई फिल्म स्टूडेंट आॅफ द ईयर 2 के एक गाने के लिए आलिया] वरुण और सिद्धार्थ को साथ में शूट करना था। जिसके लिए एक्टर वरुण धवन अपनी ओर से हां कर चुके हैं लेकिन आलिया भट्ट ने हां नहीं की है। जिसकी वजह सिद्धार्थ मल्होत्रा को माना जा रहा हैं। इस फिल्म के पहले पार्ट में वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ आलिया भट्ट ने साल 2012 में बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद आलिया और सिद्धार्थ में रोमांस शुरू हो गया था। लेकिन अब इनके ब्रेकअप के बाद इनके बीच अच्छे रिश्ते नहीं है। सूत्र ने पोर्ट्ल को बताया, वरुण को गाना शूट करने में कोई दिक्कत नहीं है लेकिन आलिया को है। वरुण ने अपनी ओर से हां कह दी है लेकिन आलिया सिद्धार्थ के साथ कंफर्टेबल नहीं है इसीलिए वो शायद शूट न करें। आखिरकार सभी एक्स दोस्त नहीं हो सकते। लोगों का मानना है कि इसकी एक वजह रणबीर कपूर भी हो सकते है। दरअसल करण जौहर के एक पुराने टीवी चैट शो के दौरान बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर ने खुलासा किया था कि वो अपनी सभी गर्लफ्रेंड्स के साथ काफी पजेसिव हैं और आसानी से जल जाते हैं। वहीं आलिया भट्ट भी रणबीर कपूर को लेकर काफी सीरियस हैं। शायद इसलिए आलिया रणबीर कपूर को नाराज नहीं करना चाहती और उन्होंने ये शूट करने से इंकार कर दिया।