Home Uncategorized हिना खान के फैंस के लिए एक बुरी खबर……..हिना कसौटी जिंदगी की...

हिना खान के फैंस के लिए एक बुरी खबर……..हिना कसौटी जिंदगी की 2 शो को अलविदा कहने वाली हैं

0

नई दिल्ली । टीवी सीरियल कसौटी जिंदगी की 2 के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। खबर के अनुसार शो में नेगेटिव किरदार से सभी को दीवाना बनाने वाली कमोलिका उर्फ हिना खान जल्द ही शो को अलविदा कहने वाली हैं। रिपोर्ट के अनुसार, हिना खान मार्च से शो का हिस्सा नहीं होगी। अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है, कि आखिर इसके पीछे की वजह क्या है। लेकिन इस बात के कयास लगाए जा रहे है कि हिना खान अपने इस रोल से खुश नहीं है। अपने नेगेटिव किरदार से वो अपने दर्शकों के बीच अपने ट्रैक को लेकर पूरी तरह असमर्थ है। रिपोर्ट के अनुसार हिना खान ने कहा मैंने फिलहाल अभी इस बात पर कोई विचार नहीं किया है। मैं शो में वापिसी करुंगी या नहीं। हालांकि हिना खान ने कहा कि मेकर्स चाहते है मैं शो में बनी रहूं, लेकिन मुझे पता है मेरे इस डिसीजन से मेरे फैंस भी निराश होंगे। हिना ने खुलासा करते हुए कहा कि अभी मेरे पास और भी बड़े प्रोजेक्ट्स है जिन पर मैं काम कर रही हूं। आपको बताते चलें ये रिश्ता क्या कहलाता है से अपने करियर की शुरआत करने वाली हिना खान आज हिंदी सिनेमा में जाना माना नाम बन चुकी है। वहीं हिना ने बिग बॉस सीजन 11 से हिना और भी फेमस हो गईं। आपको बता दें कि हिना खान के बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स की तो हिना खान जल्द ही अनटाइटल्ड फिल्म से हिंदी सिनेमा जगत में एंट्री करने जा रही है। फिल्म की कहानी 1990 के कश्मीर के बैकग्राउंड पर है। जिसमें हिना खान के साथ दिग्गज अभिनेत्री फरीदा जलाल भी नजर आने वाली है। फरीदा जलाल फिल्म में हिना की मां का किरदार निभाएंगी।