Home Uncategorized न्यूजीलैंड को लगा बड़ा झटका, दिग्गज खिलाड़ी ओपनर मार्टिन गुप्टिल हुए चोटिल

न्यूजीलैंड को लगा बड़ा झटका, दिग्गज खिलाड़ी ओपनर मार्टिन गुप्टिल हुए चोटिल

0

नई दिल्ली – भारत के खिलाफ वनडे सीरीज गंवा चुके मेजबान न्यूजीलैंड को पांचवें वनडे से पहले बड़ा झटका लगा है, उसके स्टार ओपनर मार्टिन गुप्टिल चोटिल हो गए हैं, ऐसी आशंका जताई जा रही है कि वे रविवार 3 फरवरी को होने वाले पांचवें वनडे मैच में नहीं खेल पाएंगे, उनके विकल्प के रूप में न्यूजीलैंड ने कॉलिन मुनरो को टीम में शामिल किया गया है। मार्टिन गुप्टिल शनिवार को प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोटिल हो गए, उन्हें आराम दिया गया है, मार्टिन गुप्टिल दुनिया के उन चुनिंदा बल्लेबाजों में से एक हैं, जो वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगा चुके हैं, उन्होंने 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ वेलिंगटन में 237 रन की पारी खेली थी। न्यूजीलैंड की टीम वनडे सीरीज में फिलहाल 1-3 से पीछे चल रही है, भारत ने सीरीज के पहले तीनों मैच जीते हैं। न्यूजीलैंड ने चौथे वनडे में जीत हासिल की थी, अब दोनों टीमों का ध्यान पांचवें व आखिरी वनडे पर है, यह भारत का विश्व कप से पहले विदेशी दौरे पर आखिरी वनडे मैच भी होगा, दोनों टीमों के खिलाड़ी इस मैच के लिए जमकर अभ्यास कर रहे हैं।