Home Uncategorized पीएम ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी के घर जाकर...

पीएम ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी के घर जाकर जन्मदिन की बधाई दी

0

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी के घर जाकर उनके 86वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी। मुरली मनोहर जोशी के आॅफिस ने बयान जारी कर कहा कि पीएम मोदी ने उनके आवास पर आकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी और करीब आधा घंटा साथ में वक्त बिताया। आपको बता दें कि इससे पहले दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद भी पीएम मोदी आशीर्वाद लेने के लिए जोशी के आवास गए थे। पीएम मोदी ने जोशी से मुलाकात से पहले ट्विटर पर उन्हें शुभकामनाएं दी थीं। उन्होंने ट्वीट किया कि राष्ट्रहित के संरक्षण और राष्ट्रीय प्रगति के मामले में जोशी अविचल रहे हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री जोशी का जन्म 1934 में उत्तराखंड के नैनीताल में हुआ था।