Home विदेश ईरान ने इस्माइल कानी को सुलेमानी की जगह बनाया नया कमांडर

ईरान ने इस्माइल कानी को सुलेमानी की जगह बनाया नया कमांडर

0

ईरान। ईरान के सर्वोच्च धार्मिक नेता आयतुल्लाह अली खामेनेई ने अपने अल कुद्स फोर्स के नए कमांडर के नाम का एलान कर दिया है। ब्रिगेडियर जनरल इस्माइल कानी जनरल कासिम सुलेमानी की जगह लेंगे जिनकी बगदाद में एक अमरीकी हवाई हमले में मौत हो गई। आयतुल्लाह ने अपनी सरकारी वेबसाइट पर एक बयान जारी कर लिखा है, “जनरल कासिम सुलेमानी की शहादत के बाद, मैं ब्रिगेडियर जनरल इस्माइल कानी को इस्लामिल रिवोल्यूशनरी गार्ड कोर की कुद्स फोर्स का कमांडर नियुक्त करता हूं।” खामेनेई ने जनरल कानी को 1980 से 1988 तक चले आठ साल लंबे ईरान-इराक युद्ध के सबसे सराहनीय कमांडरों में से एक बताया। उन्होंने कहा, मैं कुद्स फोर्स के सदस्यों से आग्रह करूँगा कि वो जनरल कानी के साथ सहयोग करें और उन्हें शुभकामनाएं दें।