Home Uncategorized ब्रेकिंग न्यूज : ‘नागरिकता संशोधन बिल’ पूर्ण बहुमत के साथ राज्यसभा से...

ब्रेकिंग न्यूज : ‘नागरिकता संशोधन बिल’ पूर्ण बहुमत के साथ राज्यसभा से हुआ पास

0

नई दिल्ली। राज्यसभा में भी आज नागरिकता संशोधन बिल बहुमत से कहीं ज्यादा के आंकड़ों के साथ पास हो गया, इससे पहले लोकसभा में यह बिल भारी बहुमत से पास हो चुका है। राज्यसभा में आज दिन भर बिल पर पक्ष और विपक्ष बीच जमकर बहस हुई, विपक्षी सांसदों ने सरकार जमकर घेराबंदी की। बावजूद इसके बिल को पास होने से वे रोक नहीं पाए, सत्ताधारी भाजपा का कई अन्य दलों से समर्थ किया और125 मतों से के साथ बिल सदन में पास हो गया। बिल के खिलाफ में विपक्ष की ओर से 105 मत पड़े, खास बात ये रही कि महाराष्ट्र में विपक्षी दलों के साथ सरकार बनाने वाली शिवसेना वॉकआउट करते हुए वोटिंग भाग नहीं लिया। राज्यसभा में चर्चा के दौरान कई संशोधन प्रस्ताव भी लाया गया, लेकिन सभी संशोधन प्रस्ताव गिर गए। यहां तक नागरिकता संसोधन बिल को चयन कमेटी के पास भेजने का तृणमुल कांग्रेस की ओर से लाया गया प्रस्ताव भी भारी बहुमत के साथ गिर गया। आपको बता दे कि भले ही लोकसभा और राज्यसभा में नागरिकता संशोधन बिल पास हो गया हो, लेकिन पूर्वोत्तर के राज्यों में बिल के खिलाफ जमकर विरोध-प्रदर्शन चल रहा है। विशेषकर असम में महौल बेहद तनावपूर्ण बना हुआ है, असम के कुछ हिस्सों में कर्फ्यू तक लगा दिया गया है, इसके साथ कई राज्यों में अलग-अलग स्तर विरोध जारी है।