Home Uncategorized नागरिकता संशोधन बिल 2019 लोकसभा में पास

नागरिकता संशोधन बिल 2019 लोकसभा में पास

0

नई दिल्ली । केंद्र सरकार ने सोमवार को लोकसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक 2019 पेश किया, जो करीब आठ घंटे की बहस के बाद 12 बजे जाकर पास हो गया। इस बिल को पास कराने में सरकार को कोई मुश्किल नहीं हुई, लेकिन इसपर काफी लंबी बहस चली, अब यह बिल राज्यसभा में जाएगा। यह विधेयक बुधवार को राज्यसभा में पेश किया जाएगा। सोमवार रात करीब ग्यारह बजे गृहमंत्री अमित शाह ने विपक्षी नेताओं की ओर से उठाए गए सवालों का जवाब दिया, इसके बाद सोमवार रात 11:35 बजे लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने कहा गृहमंत्री की ओर से सारे बिदुओं को स्पष्ट किया जा चुका है, इसके बाद नहीं लगता है कि किसी को कोई कन्फ्यूजन रह गया होगा. इसके बाद लोकसभा स्पीकर ने बिल पर वोटिंग कराया। लोकसभा स्पीकर ने बारी-बारी से विपक्षी नेताओं की ओर से जताई गई आपत्तियों पर मौखिक वोटिंग कराकर उसे क्लियर कराया। सारी अपत्ति खारिज होने के बाद विधेयक पर मत विभाजन कराया गया, जिसके बाद लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने नागरिकता संशोधन बिल 2019 को पास करने की घोषणा की, विधेयक के पक्ष में 311 और विपक्ष में 80 वोट पड़े, खास बात यह है कि इस बिल के पक्ष में बीजेपी की पुरानी सहेयागी शिवसेना ने भी सहयोग किया।

पीएम मोदी ने बिल पास होने पर की शाह की तारीफ
नागरिकता संशोधन विधेयक 2019 लोकसभा में पास होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गृहमंत्री अमित शाह की तारीफ की। पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, ‘प्रसन्नता है कि लोकसभा ने एक समृद्ध और व्यापक बहस के बाद नागरिकता (संशोधन) विधेयक, 2019 पारित किया है, मैं विभिन्न सांसदों और पार्टियों को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने विधेयक का समर्थन किया। यह विधेयक भारत के सदियों पुराने लोकाचार और मानवीय मूल्यों में विश्वास के अनुरूप है। ‘
अगले ट्वीट में पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं विशेष रूप से गृह मंत्री की सराहना करना चाहूंगा, अमित शाह ने नागरिकता (संशोधन) विधेयक, 2019 के सभी पहलुओं को स्पष्ट रूप से समझाया, उन्होंने लोकसभा में चर्चा के दौरान संबंधित सांसदों द्वारा उठाए गए विभिन्न बिंदुओं के विस्तृत जवाब भी दिए। विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए अमित शाह ने कहा कि मैंने पहले ही कहा कि ये बिल लाखों- करोड़ों शरणार्थियों को यातनापूर्ण जीवन से मुक्ति दिलाने का जरिया बनने जा रहा है, इस बिल के माध्यम से उन शरणार्थियों को नागरिकता देने का काम होगा।