Home Uncategorized शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया

शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया

0

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में नई सरकार का विवाद अब देश की सर्वोच्च अदालत पहुंच गया है। शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। तीनों पार्टियों ने अपनी याचिका में राज्यपाल के उस आदेश को रद्द करने की मांग की है, जिसमें उन्होंने सूबे में सरकार बनाने के लिए देवेंद्र फडणवीस को आमंत्रित किया था। हालांकि अभी तक इस याचिका को सूचीबद्ध नहीं किया गया है, महाराष्ट्र में नई सरकार का मामला अब देश की सर्वोच्च अदालत में पहुंच गया है। सुप्रीम कोर्ट में शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी ने याचिका दाखिल करके महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के उस आदेश को रद्द करने की मांग की गई है, जिसमें उन्होंने सूबे में सरकार बनाने के लिए देवेंद्र फडणवीस को आमंत्रित किया था। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट से याचिका में यह भी अपील की गई कि राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को आदेश दिया जाए कि वो एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना के गठबंधन को महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करें। इस याचिका को दाखिल करने के लिए शिवसेना के वकील ड्यूटी रजिस्ट्रार के घर पहुंचे हुए हैं, बताया जा रहा है कि शिवसेना की याचिका को मंजूरी कर लिया गया है, अब चीफ जस्टिस इस मामले की सुनवाई के लिए बेंच गठित करेंगे। वहीं, चीफ जस्टिस शरद अरविंद बोबडे भी दिल्ली से बाहर हैं, बताया जा रहा है कि तिरुपति दर्शन के लिए गए हैं, इसके अलावा वकील याचिका दाखिल करने के लिए सीधे चीफ जस्टिस शरद अरविंद बोबडे के घर नहीं जा सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट में रजिस्ट्रार के जरिए ही याचिका दाखिल की जाती है, इसके अलावा महाराष्ट्र में नए ताजा घटनाक्रम को लेकर कांग्रेस नेता और सीनियर वकील अभिषेक मनु सिंघवी भी अहमदाबाद से दिल्ली लौट रहे हैं। वहीं, देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाने के बाद महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी शनिवार शाम को ही दिल्ली पहुंच गए, वो राष्ट्रपति भवन में होने वाली गवर्नर्स कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे, अब राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी सोमवार को मुंबई के लिए वापस रवाना होंगे।