Home Uncategorized महाराष्ट्र में सरकार गठन के फॉर्मूले पर तीनों पार्टियों की लगी मुहर

महाराष्ट्र में सरकार गठन के फॉर्मूले पर तीनों पार्टियों की लगी मुहर

0

नई दिल्ली। कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक के दौरान महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। सूत्रों के अनुसार सरकार गठन के फॉर्मूले पर तीनों पार्टियों की मुहर लग गई है। शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के नेताओं ने कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर हस्ताक्षर कर दिए हैं, इसके साथ ही एक समन्वय समिति का निर्माण भी किया जा रहा है जो सरकार के कामकाज पर नजर रखेगी। इस दौरान यह बताया जा रहा है कि कांग्रेस को विधानसभा अध्यक्ष और डिप्टी सीएम के पद मिलेंगे। सूत्रों के अनुसार तीनों पार्टियों के इस गठबंधन का नाम महा विकास आघाडी होगा, इससे पहले शिवसेना ने गठबंधन का नाम महा शिव आघाडी सुझाया था लेकिन कांग्रेस और एनसीपी दोनों ही इस नाम को लेकर सहमत नहीं थे, दोनों ही पार्टियां ये नहीं चाहती थीं कि गठबंधन में किसी भी पार्टी के नाम को शामिल किया जाए। इससे पहले खबर थी कि कांग्रेस और एनसीपी की बैठक के बाद शुक्रवार को शिवसेना के साथ एक बार फिर बैठक की जाएगी। तीनों पार्टियों के बैठक के साथ ही सरकार गठन के संबंध में घोषणा कर दी जाएगा, वहीं बताया जा रहा है कि तीनों पार्टियों के गठबंधन में सरकार का निर्माण झारखंड चुनावों के पहले चरण से पहले ही कर दिया जाएगा। इसी बीच मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार संजय राउत ने राज्यपाल से मिलने की बात कही है, उन्होंने कहा कि राज्यपाल भगत सिंह काश्यारी से मिलने का शनिवार को समय लिया जाएगा, इसके बाद कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना के नेता अपने विधायकों का समर्थन पत्र राज्यपाल को सौंपेंगे। इसके साथ ही एक बार फिर मुख्यमंत्री पद की बात दोहराते हुए उन्होंने कहा कि सीएम पद के लिए ढाई-ढाई साल के किसी भी फॉर्मूले पर अभी तक कोई बातचीत नहीं की गई है।