Home Uncategorized दिल्ली में प्रदूषण के कारण बिगड़ते हालात को देखते हुए, दिल्ली के...

दिल्ली में प्रदूषण के कारण बिगड़ते हालात को देखते हुए, दिल्ली के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलोें में दो दिनो की छुट्टी का ऐलान

0

नई दिल्ली। दिल्ली में प्रदूषण स्तर बढ़ने के चलते सीपीसी ने सिफारिश की थी कि अगले दो दिनों दिल्ली के स्कूलों को बंद रखा जाए। ऐसे में अब दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर इसका ऐलान कर दिया है। उन्होंने लिखा कि- उत्तर भारत में पराली प्रदूषण के कारण बिगड़ते हालात को देखते हुए दिल्ली सरकार ने दिल्ली के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल कल और परसों (गुरुवार व शुक्रवार) के लिए बंद करने का निर्णय लिया है। बता दें कि नोएडा के स्कूलों में छुट्टी का ऐलान पहले ही कर दिया गया है। गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण के आपात स्तर के करीब पहुंचने के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि जरूरत होने पर सम-विषम योजना आगे बढ़ायी जा सकती है। सम-विषम योजना चार नवंबर को शुरू हुई थी और 15 नवंबर को इसके खत्म होने की संभावना है। वाहनों से होने वाले प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए क्या इस योजना को आगे विस्तारित किया जाएगा, यह पूछे जाने पर केजरीवाल ने कहा, जरूरत हुई तो हम इसे (सम-विषम योजना) आगे बढ़ाएंगे।