Home विदेश करतारपुर साहिब कॉरिडोर के शुभारंभ पर नवजोत सिंह सिद्धू आमंत्रित

करतारपुर साहिब कॉरिडोर के शुभारंभ पर नवजोत सिंह सिद्धू आमंत्रित

0

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने करतारपुर साहिब कॉरिडोर के शुभारंभ के अवसर पर नवजोत सिंह सिद्धू को आमंत्रित करने का फैसला किया है। पाक सांसद फैसल जावेद ने ने इस मामले में पाक प्रधानमंत्री इमरान खान की सलाह पर नवजोत सिंह सिद्धू से फोन पर बात की और 9 नवंबर को होने वाले उद्घाटन समारोह का आमंत्रण दिया। इससे पहले सिद्धू करतारपुर साहिब कॉरिडोर के शिलान्यास के अवसर पर पाकिस्तान जा चुके है। उस समय वो पाक सेनाध्यक्ष बाजवा के गले मिले थे। जिसको लेकर उनकी काफी आलोचना की गई थी। नवजोत सिंह सिद्धू के पाक दौरे को लेकर उस समय पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नाराजगी जताई थी और लोगों ने भी सोशल मीडिया पर सिद्धू की जमकर आलोचना की थी। उस वक्त सिद्धू ने अपने पाक दौरे को उचित बताया था।