नागपुर। महाराष्ट्र विधानसभा के लिए चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नागपुर में उतरते ही सबसे पहला हमला राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पर किया है, उन्होंने आरएसएस से राष्ट्रवाद को लेकर सवाल किया है। नागपुर में चुनाव प्रचार से पहले पत्रकारों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा और आरएसएस स्पष्ट करें कि क्या उनका राष्ट्रवाद हिटलर और मुसोलिनी से प्रेरित नहीं है? क्या वे गांधी जी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की भर्त्सना करेंगे? वे गाँधी के राष्ट्रवाद को मानते हैं या हिटलर के राष्ट्रवाद को? भूपेश बघेल ने जिस हिसाब से प्रेस कांफ्रेस में भाजपा और आरएसएस पर राष्ट्रवाद को लेकर सवाल किया है, जाहिर है उनके चुनाव प्रचार का भी यह अभिन्न हिस्सा रहने वाला है।
Home Uncategorized मुख्यमंत्री चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे नागपुर, उन्होंने आरएसएस से राष्ट्रवाद को...