Home देश जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाये जाने पर पाकिस्तान में बढ़ी हलचल

जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाये जाने पर पाकिस्तान में बढ़ी हलचल

0

इस्लामाबाद। भारत में केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने का फैसला किया हैं। इसके बाद पाकिस्तान में हलचल बढ़ गई हैं। खबर है कि पाकिस्तान के राष्ट्रपति ने मंगलवार को संसद के दोनों सदनों का संयुक्त सत्र बुलाया है। वहीं पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय का कहना है कि भारत ने गलत फैसला किया हैं, क्योंकि कश्मीर एक अंतर्राष्ट्रीय विवादित हिस्सा हैं। भारत के इस कदम के खिलाफ पाकिस्तान में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में जाने की बातें हो रही हैं। पाक विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि भारत सरकार के इस कदम को पाकिस्तान के साथ ही जम्मू-कश्मीर के लोग भी कभी स्वीकार नहीं करेंगे। वहीं पाकिस्तान के राष्ट्रपति के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा गया कि भारत सरकार का यह कदम कश्मीरी अवाम के खिलाफ है। पाकिस्तान एक बार फिर कश्मीर मसले के शांतिपूर्ण हल की वकालत करता है। इमरान खान की पार्टी पीटीआई ने कहा है कि भारत सरकार कश्मीरी के अधिकारों का इस तरह हनन नहीं कर सकती। इससे पहले कश्मीर में जारी गहमागहमी की भनक लगते ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने हाईलेवर मीटिंग बुलाई थी। इसके बाद पाक पीएम ने तीन ट्वीट किए थे और लिखा था कि भारत कश्मीर में सेना बढ़ा रहा है, इससे तनाव बढ़ रहा है। कश्मीर मसले पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प भी मध्यस्थता करने को तैयार हैं, लेकिन भारत शांतिपूर्ण समाधान नहीं चाहता है।