Home Uncategorized मायावती के भाई आनंद कुमार का नोएडा स्थित 7 एकड़ के प्लॉट...

मायावती के भाई आनंद कुमार का नोएडा स्थित 7 एकड़ के प्लॉट को आयकर विभाग ने किया जब्त

0

नई दिल्ली। बसपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और बसपा प्रमुख मायावती के भाई आनंद कुमार का नोएडा स्थित 7 एकड़ का प्लॉट आयकर विभाग ने गुरुवार को जब्त कर लिया है। जब्त संपत्ति की बाजार में कीमत करीब 400 करोड़ बताई जा रही है। दिल्ली की बेनामी निषेध इकाई के आदेश पर आयकर विभाग की टीम ने गुरुवार को कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि करीब 2 साल की जांच में पुख्ता सबूत मिलने पर मायावती के भाई आनंद कुमार के खिलाफ आयकर विभाग ने कार्रवाई की है। इससे पहले भी आनंद को बेनामी संपत्ति के मामले में नोटिस भेजे जा चुके हैं। बता दें कि फिलहाल बसपा में आनंद कुमार की हैसियत नंबर 2 की है, वे पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं। लेकिन कभी आनंद कुमार नोएडा प्राधिकरण में मामूली क्लर्क हुआ करते थे। लेकिन मायावती के मुख्यमंत्री बनने के बाद उनकी संपत्ति में अप्रत्याशित रूप से बढ़ोतरी हुई।