Home Uncategorized मुख्यमंत्री कमलनाथ के हाथ में तकलीफ होने के कारण वे अंतर्राष्ट्रीय योग...

मुख्यमंत्री कमलनाथ के हाथ में तकलीफ होने के कारण वे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रमों में शामिल नहीं हो पाए

0

भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ शनिवार को भोपाल के शासकीय हमीदिया अस्पताल में भर्ती हुए। हाथ में तकलीफ होने के कारण डॉक्टर्स की सलाह पर कमलनाथ शाम को 7 बजे हमीदिया अस्पताल पहुंच गए। उनके हाथ की माइनर सर्जनी होनी है। ऐसे में डॉक्टरों ने रुटीन चेकअप किया। जांच रिपोर्ट सामान्य होने पर डॉक्टरों ने उन्हें घर जाकर आराम करने की सलाह दी है। मीडिया समन्वयक प्रदेश कांग्रेस नरेंद्र सलूजा ने बताया कि हाथ में तकलीफ होने के कारण वे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रमों में भी शामिल नहीं हो पाए थे। सलूजा ने बताया कि मुख्यमंत्री के हाथ ही सर्जरी शनिवार को सुबह होनी है ऐसे में डॉक्टर्स की सलाह पर वे घर पर आराम के लिए चले गए हैं। शनिवार को सुबह सर्जरी के लिये वे फिर हमीदिया अस्पताल में भर्ती होंगे। इसके पहले मुख्यमंत्री कमलनाथ के अचानक हमीदिया अस्पताल पहुंचने से पहले प्रशासनिक और पुलिस अफसरों की भीड़ जुट गई। सुरक्षा के इंतजाम बढ़ा दिए गए। साथ ही वहां पर शुक्रवार की रात को भी भर्ती रहने की बात होने की वजह से कमलनाथ को उनसे न मिलने की अपील जारी करनी पड़ी। हालांकि बाद में वह घर चले गए।