Home देश सांसद ओम बिड़ला होंगे लोकसभा के नये अध्यक्ष

सांसद ओम बिड़ला होंगे लोकसभा के नये अध्यक्ष

0

नई दिल्ली। भाजपा सांसद ओम बिड़ला 17वीं लोकसभा के अध्यक्ष होंगे। लोकसभा सचिवालय के सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार को बिड़ला ने नामांकन पत्र दाखिल किया। वे राजस्थान की कोटा-बूंदी लोकसभा सीट से सांसद चुने गए हैं। बिड़ला को दस दलों ने समर्थन दिया है। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा- हमने कांग्रेस से बात की है। वे इसका विरोध नहीं करेंगे। ओम बिड़ला दूसरे टर्म में अध्यक्ष पद संभालने वाले पांचवें व्यक्ति होंगे। 1952 में पहले लोकसभा चुनाव के बाद गणेश वासुदेव मावलंकर को यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी। केंद्रीय मंत्री जोशी ने कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई नेताओं ने लोकसभा स्पीकर के लिए ओम बिड़ला का नाम प्रस्तावित किया था। बीजू जनता दल, शिवसेना, नेशनल पीपुल्स पार्टी, मिजो नेशनल फ्रंट, अकाली दल, लोक जनशक्ति पार्टी, वाईएसआर कांग्रेस, जदयू, अन्नाद्रमुक और अपना दल ने बिड़ला का समर्थन किया है। लोकसभा सचिवालय सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार को बिड़ला ने नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। ओम की पत्नी अमिता बिड़ला ने मंगलवार को कहा कि यह हमारे लिए बेहद गर्व और खुशी का पल है। उन्हें चुने जाने के लिए हम कैबिनेट के बहुत आभारी हैं। ओम मंगलवार को भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने पहुंचे थे। ओम बिड़ला का जन्म 4 दिसंबर 1962 को कोटा में हुआ था। उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरूआत छात्रसंघ चुनाव से की। बिड़ला 2003, 2008 और 2013 यानी तीन बार राजस्थान विधानसभा के सदस्य रह चुके हैं। 2004 से 2008 तक राजस्थान सरकार में संसदीय सचिव रहे। वह छह साल तक अखिल भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और फिर भारतीय जनता युवा मोर्चा राजस्थान प्रदेश के प्रदेशाध्यक्ष रहे। इस बार लोकसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस के रामनारायण मीणा को 2,79,677 वाटों से हराया था। उन्हें कुल 8,00,051 वोट मिले थे। कोटा से वे 2014 में भी सांसद चुने गए थे।