Home देश फिसली जुबान ने डिप्टी सीएम पी पुष्पा श्रीवानी को शर्मिंदा कराया

फिसली जुबान ने डिप्टी सीएम पी पुष्पा श्रीवानी को शर्मिंदा कराया

0

आंध्र प्रदेश । डिप्टी सीएम पी पुष्पा श्रीवानी को जुबान फिसलने की वजह से शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा। शनिवार को उन्होंने कहा, ‘हमारी सरकार का लक्ष्य आंध्र प्रदेश में भ्रष्ट शासन मुहैया कराना है। ‘ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा, ‘हमारी सरकार का लक्ष्य राज्य में भ्रष्ट शासन देना है।’ दरअसल नई डिप्टी सीएम ‘भ्रष्टाचार मुक्त शासन’ कहना चाहती थी लेकिन उनकी जुबान से ‘भ्रष्टाचार शासन’ निकल गया। श्रीवानी डिप्टी सीएम बनने के बाद पहली बार अपने गृह जनपद आईं थीं।