Home Uncategorized सीएम अशोक गहलोत ने पंजाब सीएम को चिट्ठी लिख किया यह आग्रह

सीएम अशोक गहलोत ने पंजाब सीएम को चिट्ठी लिख किया यह आग्रह

0

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को पत्र लिखकर फिरोजपुर फीडर की रि-लाइनिंग का कार्य शीघ्र कराने का आग्रह किया है। गंगनहर एवं भाखड़ा सिंचाई प्रणाली से किसानों को पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध कराने की दिशा में इस फीडर की रि-लाइनिंग बेहद जरूरी है।गहलोत ने अपने पत्र में कहा कि 1960 के दशक में बनी फिरोजपुर फीडर की लाइनिंग जगह-जगह क्षतिग्रस्त होने से इसमें जल प्रवाह की क्षमता काफी कम हो गई है। रि-लाइनिंग से क्षमता में सुधार होगा और जलापूर्ति में भी बढ़ोतरी होगी। उन्होंने कहा कि जल प्रवाह में वृद्धि होने से पश्चिमी राजस्थान की गंगनहर एवं भाखड़ा सिंचाई प्रणाली के किसानों को समय पर पर्याप्त जल उपलब्ध कराया जा सकेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान सरकार किसानों को पर्याप्त मात्रा में सिंचाई जल उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। हाल ही में इंदिरा गांधी नहर परियोजना में 30 दिन की नहर बंदी के दौरान करीब 23 किलोमीटर की रि-लाइनिंग के कार्य किए गए हैं। आगे भी रि-लाइनिंग के कार्य प्रस्तावित हैं, ताकि किसानों को पानी उपलब्ध कराने में किसी तरह की बाधा नहीं रहे।