Home देश श्रीनगर की जामिया मस्जिद के पास सुरक्षा बल पर किया गया पथराव

श्रीनगर की जामिया मस्जिद के पास सुरक्षा बल पर किया गया पथराव

0

श्रीनगर। देश एक तरफ जहां ईद की खुशियां मना रहा है, वहीं दूसरी तरफ जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में सुरक्षा बलों पर पत्थरबाजों द्वारा पत्थर बरसाए गए। हाथों में आतंकी जाकिर मूसा और मसूद अजहर के पोस्टर लिए पत्थरबाजों ने इस हरकत को अंजाम दिया। श्रीनगर की जामिया मस्जिद के पास सुरक्षा बल पर पथराव हुआ। इस दौरान मुंह पर कपड़ा बांधे लोगों के हाथ में मूसा आर्मी के पोस्टर भी नजर आए। बता दें कि पुलवामा हमले के बाद से ही भारतीय सेना द्वारा जम्मू कश्मीर में आतंकियों के सफाए की मुहिम चलाई जा रही है। पिछले कुछ महीनों से चल रही इस मुहिम ने आंतकियों की कमर तोड़ कर रख दी है। हालांकि स्थानीय लोग इन आतंकियों की ढाल बने हुए हैं। यही वजह है कि आए दिन सेना के जवानों पर हमले होने के साथ ही उन पर पथराव किया जा रहा है।