Home Uncategorized विश्व प्रसिद्ध नर्तक क्वीन हरीश की सड़क हादसे में हुयी मौत, सीएम...

विश्व प्रसिद्ध नर्तक क्वीन हरीश की सड़क हादसे में हुयी मौत, सीएम गहलोत ने जताया शोक कहा, लोक कला क्षेत्र को बड़ी क्षति

0

राजस्थान में जोधपुर के पास रविवार सुबह हुए एक सड़क हादसे में विश्व प्रसिद्ध नर्तक क्वीन हरीश और तीन अन्य लोक कलाकारों की मौत हो गई। इस हादसे में पांच अन्य लोग भी घायल हो गए। दुर्घटना जोधपुर के पास राजमार्ग पर कापरड़ा गांव के पास उस समय हुई जब सभी कलाकार एसयूवी में सवार जैसलमेर से अजमेर की तरफ जा रहे थे। जैसलमेर के रहने वाले हरीश कुमार क्वीन हरीश के रूप में प्रसिद्ध थे और घूमर, कालबेलिया, चंग, भवई, चरी समेत अनेक लोकनृत्य कलाओं वाले उनके कार्यक्रम बहुत प्रसिद्ध थे। अपनी लोकनृत्य कलाओं के जरिए उन्होंने विश्वभर में अपनी पहचान बनाई थी। पुरुष होने के बावजूद महिलाओं जैसा सज संवर के नृत्य करता था। सजने संवरने के बाद हरीश को पहचानना मुश्किल हो जाता था। पर्यटक उसके पुरुष होने पर अचरज करते थे। डांस क्वीन हरीश ने कई बॉलीवुड फिल्मों, इंडियाज गोट टैलेंट समेत कई अन्य टीवी शो, लाइव परफॉमेंस से स्वयं और जैसलमेर का नाम रोशन किया था।बिलारा थाना प्रभारी सीताराम खोजा ने बताया कि कलाकारों की कार वहां खड़े एक ट्रक से टकरा गई जिससे हरीश, रविंद्र, भीखे खान और लतीफ खान की मौत हो गई। इस दुर्घटना में पांच अन्य लोग घायल हो गए। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कलाकारों की मौत पर शोक व्यक्त किया है। सीएम गहलोत ने कहा जोधपुर में सड़क हादसे में लोकप्रिय कलाकार क्वीन हरीश समेत चार व्यक्तियों की मौत बहुत दुखद है। राजस्थान की लोक कला एवं संस्कृति के प्रति समर्पित हरीश ने अपनी जुदा नृत्य शैली से जैसलमेर को नयी पहचान दी थी। उनकी मौत से लोक कला के क्षेत्र को बड़ी क्षति हुई है।