Home देश दूसरी बार देश के पीएम के रूप में शपथ लेते ही मोदी...

दूसरी बार देश के पीएम के रूप में शपथ लेते ही मोदी ने शुरू किया काम

0

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी ख्याति के अनुरूप ही दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के कुछ ही घंटे बाद कामकाज भी शुरू कर दिया। शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी ने श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाल सिरिसेन से मुलाकात की। मोदी और सिरिसेन के बीच द्विपक्षीय वर्ता भी हुई। खबर है कि प्रधानमंत्री अन्य देशों के शीर्ष नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। इससे पहले गुरुवार को शपथ ग्रहण समाप्त होने के तकरीबन डेढ़ घंटे बाद ही प्रधानमंत्री मोदी ने किर्गिस्तान के राष्ट्रपति सोरोनबाय जेनेबकोव के साथ द्विपक्षीय वार्ता की। किर्गिस्तान के राष्ट्रपति के साथ इस मुलाकात का महत्व इसलिए है कि यह देश अभी शंघाई सहयोग संगठन का अध्यक्ष है और इसके शीर्ष नेताओं की बैठक दो हफ्ते बाद 13-14 जून, 2019 को बिश्केक में होगी। प्रधानमंत्री मोदी भी इसमें हिस्सा लेंगे। इसके अलावा भारतीय कूटनीति में जिस तरह से मध्य एशियाई देशों का महत्व बढ़ रहा है, उसे देखते हुए भी किर्गिस्तान अहम हो गया है। बता दें कि नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में जिन राष्ट्र प्रमुखों ने हिस्सा लिया उनमें से बिम्सटेक देशों के नेता भी शामिल हैं और खबर है कि मोदी इन लोगों से भी मुलाकात करेंगे।